पाठकों के नाम एक पत्र

 साथियों,

कोरोना काल में उसके पीड़ा दायक साथ के दौरान काफी लंबे समय तक आप सबके बीच अनुपस्थित रहने के बाद मेरा ये न्यूज लैटर एक बार फिर एक्टिव हो रहा है आप सबके प्रेम और स्नेह का आकांक्षी हूं। इस दौरान तमाम पीड़ादायक क्षण आए। कमोवेश हम सबने मिलकर स्थितियों का सामना किया। कोरोना के आक्रमण का दौर दो साल लंबा रहा। तमाम साथी बिछड़ गए। अब एक बार फिर से जिंदगी पटरी पर लौटती दिख रही है। उम्मीद है नया सवेरा हम सब केजीवन में खुशियों की सौगात लेकर आएगा।

जल्द ही फिर मिलते हैं एक छोटे ब्रेक के बाद।

आपका साथी 

आरके वाजपेयी

Comments