लड़के हैं गलती हो जाती है

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह ने बलात्कार और यौन उत्पीड़न के मामलों को यह कहते हुए वोटों की राजनीति की खातिर एक नया रंग दे दिया कि लड़के हैं गलती हो जाती है क्या जान लोगे। यानी अपराधियों का ह्रदय परिवर्तन कराने आतंकवाद को जातिवाद का रंग देने के बाद अब वह बलात्कारियों दुराचारियों यौन अपराधियों और उनके परिजनों के वोट लेने के लिए बहनो बेटियों और महिलाओं की अस्मत के लुटेरों के पक्ष में उतर कर खड़े हो गए हैं। चुनाव आयोग को इस पर मौन नहीं रहना चाहिए। जनता भी आने वाले दिनों की इसे बानगी मानकर सावधान हो जाए। महिलाएं भी सावधान हो जाएं। अब उनके साथ कोई हादसा हो गया तो पुलिस यही कहेगी अरे लड़के हैं गलती हो गई होगी। ये नेता इस देश को कहाँ ले जा रहे हैं ये कैसा समाजवाद है।

Comments